इस बार पंचायत चुनाव में 2% अधिक वोट
पटना : सोमवार को पंचायत चुनाव का 10वां व अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. अंतिम चरण में 65 फीसदी वोट पड़े. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि 2011 के पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार दो फीसदी अधिक मतदान हुआ. पिछले पंचायत चुनाव में कुल 63 फीसदी वोटिंग हुई थी, […]
पटना : सोमवार को पंचायत चुनाव का 10वां व अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. अंतिम चरण में 65 फीसदी वोट पड़े. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि 2011 के पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार दो फीसदी अधिक मतदान हुआ. पिछले पंचायत चुनाव में कुल 63 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार कुल 65 फीसदी वोट पड़े.
उन्होंने बताया कि इस बार 273 बूथों पर पुनर्मतदान कराना पड़ा है, जबकि 2011 के पंचायत चुनाव में 657 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था. श्री चौहान ने बताया कि गया के इमामगंज में सड़क के किनारे 10-10 किलो के दो केन बम बरामद किये गये, जिन्हें बाद में डिफ्यूज कर दिया गया. इस मौके पर आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन, संयुक्त निर्वाचन आयुक्त आरके गुप्ता, उपसचिव मिथिलेश कुमार साहू और जनसंपर्क पदाधिकारी शालिग्राम साह मौजूद थे.