कानून-व्यवस्था में सरकार विफल
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. अपने पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. […]
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. अपने पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. रोजाना कोई न कोई आपराधिक घटनाएं घट रही हैं.
उन्होंने ऐलान किया कि लोजपा इस तरह की आपराधिक घटनाओं और राज्य सरकार के खिलाफ व्यापक स्तर पर मुहिम चलायेगी. इसी क्रम में 25 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में लोजपा विशाल सम्मेलन करने जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार को घेरने के लिए खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में 1 जुलाई से अपनी पार्टी की तरफ से चुनावी अभियान शुरू करने की घोषणा की.
उन्होंने राज्य की महागठबंधन सरका पर कहा कि यह सरकार ढाई साल से ज्यादा चलने वाली नहीं है. राजद में तस्लिमुद्दीन के मामले में कहा कि नोटिस जारी करना महज खानापूर्ति है. सिर्फ दिखावे के लिए यह किया गया है. अगर नोटिस जारी करना ही था, तो तीनों नेताओं पर जारी करना चाहिए था. प्रभुनाथ सिंह पर नोटिस क्यों नहीं जारी की गयी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद मुस्लिम को बंधुआ मजदूर समझते हैं. सिर्फ अल्पसंख्यक के खिलाफ नोटिस जारी करने से उनका मुस्लिम विरोधी चेहरा सामने आया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी भी घटनाएं हो रही है, वह सब सरकार से जुड़ी हुई है. चाहे वह जदयू से जुड़ी हो या राजद से.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी को चार जोन में बांटकर अलग-अलग चार स्थानों से रथ यात्रा निकाला जायेगा. इसका नेतृत्व अलग-अलग लोग करेंगे. पूर्वांचल जोन की कमान काली पांडेय संभालेंगे, लखनऊ का दायित्व चित्रा सिंह, मेरठ से नेतृत्व योगेन्द्र सिंह और बुंदेलखंड से कमान चौधरी गंगा राम और डॉ. हर्षवर्द्धन संभालेंगे. यह रथयात्रा तीन महीने यानी 30 सितंबर तक पूरे यूपी में घुमेगा. इसका उदे्श्य आगामी चुनाव में एनडीए को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में जो भी भाजपा का उम्मीदवार होगा, लोजपा उसका पूरा समर्थन करेगी.