पटना: जेल में बंद जदयूकीनिलंबित एमएलसी मनोरमा देवी ने जमानत के लिए आज पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.इससेपहले बीते 27 मई को गया कोर्ट ने मनोरमादेवी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद मंगलवार को मनोरमा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हैं.
एमएलसी मनोरमादेवीघर से शराब मिलने के आरोप में जेल में बंद है. बीते दिनों छापेमारीके दौरान मनोरमा देवी के आवास से पुलिस ने शराब की बोतलें बरामद की थीं. बरामदगी के बाद एमएलसी के बेटे आरोपी रॉकी यादव पति बिंदी यादव पर उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था. बाद में घर एमएलसी के नाम होने की बात पर एमएलसी को भी अभियुक्त बनाया गया. पुलिस दबिश के बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था.