रेलकर्मी के घर 10 लाख की चोरी

खगौल : थाना क्षेत्र कोथवां बंसवारी स्थित रेलवे के लोको पायलट के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चाेरों ने बड़े इत्मीनान से घर का एक-एक कोना खंगाल डाला. पीड़ित अजित ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 27 मई को घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 6:03 AM
खगौल : थाना क्षेत्र कोथवां बंसवारी स्थित रेलवे के लोको पायलट के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चाेरों ने बड़े इत्मीनान से घर का एक-एक कोना खंगाल डाला.
पीड़ित अजित ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 27 मई को घर का ताला बंद कर परिवार के साथ बीमार पिता रेलकर्मी नरेंद्र प्रताप सिंह को देखने गया था. 31 मई की शाम घर लौट कर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर कमरे में गया, तो देखा कि अलमारी का लाॅक टूटा हुआ है. उसमें रखे 2 लाख रुपये नकद व करीब 4 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोर निकाल कर ले गये.
बताया गया कि पीड़ित के दादी के कमरे में रखे बक्से को तोड़ कर भी करीब 4 लाख का जेवरात व अन्य कीमती समान पर चोरो ने हाथ साफ किया. चोर अपने साथ बैंक पासबुक व बीमा के कागजात भी ले गये. उन्होंने बताया कि घर की चाबी पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार को देकर गया था. संबंधी ने सोमवार की शाम उनके घर की लाइट जला कर दरवाजे में ताला बंद कर दिया था. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है.
कि सोमवार की देर रात चोरों ने घर को निशाना बनाया. थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version