Advertisement
नौबतपुर में तेज रफ्तार कार ने ली ठेला चालक की जान
नौबतपुर : मंगलवार को करीब चार बजे के आस पास तेज रफ्तार कार ने ठेला में ठोकर दे मारी, जिससे घटनास्थल ही ठेला चालक की मौत हो गयी. ठेला चालक की पहचान नौबतपुर वार्ड संख्या पांच निवासी स्व गुलाब चंद राम का पुत्र रामानुज(48वर्ष)के रूप में किया गया. घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के एनएच 98 […]
नौबतपुर : मंगलवार को करीब चार बजे के आस पास तेज रफ्तार कार ने ठेला में ठोकर दे मारी, जिससे घटनास्थल ही ठेला चालक की मौत हो गयी. ठेला चालक की पहचान नौबतपुर वार्ड संख्या पांच निवासी स्व गुलाब चंद राम का पुत्र रामानुज(48वर्ष)के रूप में किया गया.
घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के एनएच 98 स्थित कोपा गांव के पास उस वक्त घटी जब रामानुज अपने ठेला से किसी ग्राहक का सामान दरियापुर चैनपुर से पहुंचा कर लौट रहा था.हादसा इतना भयानक था की घटना में ठेला के परखच्चे उड़ गये और रामानुज का एक पैर कट गया. घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहा.घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव व कार को जब्त कर थाने लायी.
वहीं घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. रामानुज के मौत के बाद अब इसके परिवार और छोटे छोटे बच्चों को कौन पालन पोषण करेगा यह सोच लोग दुखी थे. बता दे की पिछले कुछ समय से शांत हो चूका सड़क हादसा में अचानक सा फिर इजाफा हो गया.लगातार हो रही घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन इसे रोक पाने में सफल नहीं हो पा रहा है.तेज रफ़्तार वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement