profilePicture

सड़क हादसे में किशोर की गयी जान

नौबतपुर. एक हादसे को महज चार घंटा भी ठीक से नहीं बीता कि तब तक फिर दूसरा सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गयी. किशोर की पहचान नौबतपुर मसजिद के पास निवासी रामजी तांती का पुत्र लवकुश (16वर्ष)के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार लवकुश अपने दो अन्य मित्रों कोपा निवासी जितेंद्र व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 6:04 AM
नौबतपुर. एक हादसे को महज चार घंटा भी ठीक से नहीं बीता कि तब तक फिर दूसरा सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गयी. किशोर की पहचान नौबतपुर मसजिद के पास निवासी रामजी तांती का पुत्र लवकुश (16वर्ष)के रूप में किया गया.
जानकारी के अनुसार लवकुश अपने दो अन्य मित्रों कोपा निवासी जितेंद्र व पटना निवासी कुंदन के साथ बाइक पर सवार होकर फुलवारीशरीफ की तरफ जा रहा था. जैसे ही एनएच 98 के पास पहुंचा की सामने से आ रहा वाहन ने ठोकर मार दी.ग्रामीणों के सहयोग से उनलोगों को रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके दी अन्य साथियों को पीएमसीएच रेफर किया गया.

Next Article

Exit mobile version