तंबाकू का सेवन करने वालों में तीन से पांच गुनी हुई बढ़ोतरी
पटना : तंबाकू का प्रचलन युवाओं में तेजी से बढ रहा हैं और इसमें तीन से पांच गुना की बढ़ोतरी हुई है. इस कारण युवा भी हृदय रोग की चपेट में आने लगे हैं. ये बातें इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान परिसर में तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यशाला में प्रभारी निदेशक डॉ हरेंद्र कुमार […]
पटना : तंबाकू का प्रचलन युवाओं में तेजी से बढ रहा हैं और इसमें तीन से पांच गुना की बढ़ोतरी हुई है. इस कारण युवा भी हृदय रोग की चपेट में आने लगे हैं. ये बातें इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान परिसर में तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यशाला में प्रभारी निदेशक डॉ हरेंद्र कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि लोगों को तंबाकू जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए स्कूल व कॉलेज स्तर पर व्यापक स्तर पर काम करने की जरूरत है.
हाल के दिनों में हार्ट अटैक की चपेट में आये अधिकतर लोग किसी न किसी तरह से तंबाकू का सेवन करते हैं. स्कूल व कॉलेज जाने वालों विद्यार्थी शौक से सिगरेट पीते हैं जिसका असर उनके शरीर पर तो पड़ता ही है और उनके साथ रहने वालों लोग भी धुएं से हृदय रोगी बन जाते हैं.डॉ एके झा ने कहा कि घर में सिगरेट, गुल, गुटखा का सेवन करने वालेलोगों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी इस आदत से उनके घर के कई लोग बीमार पड़ जाते हैं. इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ दिलीप सिंह, डॉ अनिरुद्ध सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कैंसर विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में संस्थान के निदेशक डाॅ एनआर विश्वास ने कहा कि तंबाकू को बंद करने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करना जरूरी है. डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि तंबाकू सेवन से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.
पीएमसीएच कैंसर विभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया गया. इस अवसर पर डॉ संगीता नारायण, डॉ रवि व्याहुत, डॉ किशोर कुणाल, डॉ दीपक कुमार सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे.
सुख संसार ने तंबाकू निषेद्य दिवस पर सादे पैकेजिंग के लिए तैयार हो जाओ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.