डॉ पीके झा को नोटिस पुलिस ने मांगा जवाब

पटना : बोरिंग रोड मेें मौजूद केवी सर्जिकल नर्सिंग होम के डॉक्टर पीके झा को एसकेपुरी पुलिस ने नोटिस भेजा है. इसमें 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है. इसके लिए तीन दिनों की मोहलत दी गयी है. डॉक्टर से जवाब मिलने के बाद इस केस में डीएसपी व एसपी से सुपरविजन कराया जायेगा. कागजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 6:17 AM
पटना : बोरिंग रोड मेें मौजूद केवी सर्जिकल नर्सिंग होम के डॉक्टर पीके झा को एसकेपुरी पुलिस ने नोटिस भेजा है. इसमें 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है. इसके लिए तीन दिनों की मोहलत दी गयी है. डॉक्टर से जवाब मिलने के बाद इस केस में डीएसपी व एसपी से सुपरविजन कराया जायेगा. कागजी तौर पर आरोप सही पाये जाने पर डॉक्टर की गिरफ्तारी हो सकती है.
जिस तरह से डॉक्टर ने किडनी निकालने जाने की बात स्वीकार की है, उससे डॉक्टर आरोपों में घिरते दिख रहे हैं. मालूम हो कि 20 मई को कटिहार निवासी मो रफीक का आॅपरेशन किया गया. दो दिनों तक वह उसी अस्पताल में भरती रहा, लेकिन उसे नहीं बताया कि उसकी किडनी निकाल ली गयी है, जबकि उसे स्टोन की समस्या थी. पुलिस ने पारस हॉस्पिटल से भी जवाब मांगा है, क्योंकि पारस अस्पताल में ही पता चला कि उसकी बायीं किडनी निकाली गयी है.
पूछे गये सवाल
मरीज कब भरती हुआ था, उसे कौन-सी बीमारी थी?
ऐसी कौन-सी परिस्थिति थी, जिससे किडनी निकालनी पड़ी?
किडनी निकली गयी या नहीं, लिखित तौर पर स्पष्ट करें?
अगर किडनी निकाली गयी है, तो नियम-शर्तों का पालन किया?
मरीज के परिजनों से लिखित तौर पर सहमति ली गयी कि नहीं?
कोई जांच रिपोर्ट, जिससे पता चले किडनी खराब थी?
किडनी खराब की जानकारी पहले हुई या ऑपरेशन के दौरान?
लिखित सहमति का पेपर दें?
लिखित सहमति नहीं ली गयी, तो उसके पीछे क्या कारण थे?
पूरी अॉपरेशन प्रक्रिया का दस्तावेज प्रस्तुत करें?

Next Article

Exit mobile version