बरगला रहे रामविलास : श्याम
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. लोजपा कानून व्यवस्था पर तंज कसती है. उसका यह कहना कि बिहार में निरंकुश सरकार है, यहां कानून का राज्य समाप्त हो गया है. यह अपने आप […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. लोजपा कानून व्यवस्था पर तंज कसती है. उसका यह कहना कि बिहार में निरंकुश सरकार है, यहां कानून का राज्य समाप्त हो गया है. यह अपने आप में हास्यास्यपद है, क्योंकि बिहार से ज्यादा अपराध एनडीए शासित राज्यों में है. उन्हें पहले वहां आंदोलन करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज है तो एनडीए शासित राज्यों में रामराज्य है क्या? दूसरों पर तोहमत लगाने के पहले एनडीए को अपना दामन पाक-साफ कर लेना चाहिए. एनडीए शासित राज्यों में ही व्यापमं घोटाला, पीडीएस घोटाला, बैंक डिफॉल्टर सहित कई संगीन अपराध हुए.
व्यापमं घोटाला में 50 से भी अधिक मर्डर हो चुके हैं, लेकिन केन्द्र सरकार मौन धारण की हुई है. दिल्ली केन्द्र के ही नियंत्रण में है, जहां आये दिन बड़ी-बड़ी अापराधिक वारदातें होते रहती हैं, जिससे देश की छवि धुमिल हो रही . सबसे पहले एनडीए को इस पर अंकुश लगाना चाहिए, तब किसी दूसरे सरकार को निरंकुश कहना चाहिए.