भाजपा ने रास में खनन माफिया को बनाया प्रत्याशी : संजय सिंह

पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गोपाल नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जो खनन माफिया हैं. उन पर 28 केस है, जिसमें से 16 तो खनन से जुड़े हैं और पर्यावरण के खिलाफ हैं. गोपाल नारायण सिंह पर यह आरोप जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने लगाया. जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 6:27 AM
पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गोपाल नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जो खनन माफिया हैं. उन पर 28 केस है, जिसमें से 16 तो खनन से जुड़े हैं और पर्यावरण के खिलाफ हैं. गोपाल नारायण सिंह पर यह आरोप जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने लगाया. जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि गोपाल नारायण सिंह पर अटेंड टू मर्डर, धोखाधड़ी, रॉबरी समेत कई केस दर्ज हैं.
सासाराम मुफस्सिल थाना में 26 फरवरी,12 खनिज अधिनियम के एक मामले में उन्हें जमानत मिली हुई है, जबकि इसी थाना क्षेत्र के 12 जून, 12 के एक मामले में चार्जशीट हुआ है. ऐसे ही कई मामले हैं, जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है. ऐसे में भाजपा ने एक आरोपी नेता को राज्यसभा का प्रत्याशी कैसे बनाया, यह समझ से परे हैं. जदयू के प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने कहा कि राज्यसभा के लिए भाजपा नेता सुशील मोदी का टिकट कटने से बिहार का नुकसान हुआ है.
अगर वे राज्यसभा के सदस्य बनते और केंद्र में मंत्री होते तो बिहार का भला ही होता. मोदी विरोधी दल में है और हमारी प्रतिस्पर्द्धा भी है, लेकिन वे हमलोगों के साथ सरकार में साढ़े आठ साल काम किया है.
उनके गुणों अौर काम करने क्षमता से हमलोग अवगत हैं, उसे नकार नहीं सकते. अगर वे केंद्र में मंत्री बन जाते तो बिहार कोटे बने अन्य मंत्रियों से ज्यादा काम करते हैं. सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इर्ष्या से ही सही लेकिन बिहार के लिए ज्यादा काम करते. उन्होंने कहा कि स्व. कैलाशपति मिश्र के बाद बिहार में भाजपा को बढ़ाने में सुशील मोदी का बड़ा योगदान है.
भाजपा आलाकमान उन्हें नजरअंदाज कर गोपाल नारायण सिंह को राज्यसभा भेज रही है. भाजपा सांसद भोला सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की उन्होंने मुलायम सिंह व अमर सिंह से जो तुलना की वह सही नहीं है. भोला सिंह की उम्र ज्यादा हो गयी है और वे भाजपा के मार्गदर्शन मंडल के लिए सटिक बैठते हैं.

Next Article

Exit mobile version