OMG ! ट्रेन से लापता पत्नी ने कहा, नहीं रहना पति के साथ

पटना : कैपिटल एक्सप्रेस से लापता से लापता महिला मामले में एक नया मोड़ आ गया है. महिला ने अपने पिता को फोन कर अपने सलामत होने की खबर दी है. उसने फोन पर अपने पिता को कहा किवह अपने पति तथागत के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने घरवालों को फोन पर अपनी सलामती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 12:57 PM

पटना : कैपिटल एक्सप्रेस से लापता से लापता महिला मामले में एक नया मोड़ आ गया है. महिला ने अपने पिता को फोन कर अपने सलामत होने की खबर दी है. उसने फोन पर अपने पिता को कहा किवह अपने पति तथागत के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने घरवालों को फोन पर अपनी सलामती की बात बतायी और कहा कि वह अपनी मर्जी से आयी है. उसके पिता वरुण ने यह जानकारी मीडिया को दी. गौरतलब हो कि राजेंद्रनगर से कटिहार, किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी और कामख्या को जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस से यह महिला गायब हो गयी थी. जिसके गायब होने की रिपोर्ट महिला के पति ने कटिहार रेल थाने में दर्ज कराया था.

चलती ट्रेन से हुई थी गायब

पटना के राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन पर दो दिनों पूर्व सवार हुई एक बैंककर्मी की लापता पत्नी ने अपनी मां को फोन कर सूचित किया है कि वह सकुशल है. कटिहार रेलवे स्टेशन राजकीय रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने आज बताया कि पटना निवासी तथा उत्तर प्रदेश के गंुडा स्थित इलाहाबाद बैंक की एक शाखा में पदस्थापित तथागत कुमार की लापता पत्नी स्मृति के सकुशल होने की बात बताते हुए आज कहा कि स्मृति की अपनी मां से बात हुई है.

फोन पर कहा-पति से हूं परेशान

तथागत की शादी दो वर्ष पूर्व पटना के स्मृति से हुई थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों पति-पत्नी राजेन्द्र नगर-न्यू जलपाईगुडी कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन में गत 30 मई को राजेन्द्रनगर में सवार होकर गंगटोक भ्रमण के लिए निकले थे. लेकिन तथागत ने 31 मई को कटिहार राजकीय रेल थाना में मामला दर्ज कराया था कि उनकी पत्नी सामान सहित मोकामा रेलवे स्टेशन से गयाब हो गयी है. धनंजय ने बताया कि आज अपराह्न तीन बजे स्मृति ने अपनी मां को मोबाइल फोन पर फोनकर सुरक्षित होने की बात कही और बताया कि फिलहाल वह उत्तर प्रदेश में है. उन्होंने बताया कि स्मृति ने अपनी मां से कहा कि वह उसकी चिंता न करे. मैं अपनी मर्जी से आई हूं और पति से परेशान हूं. धनंजय ने बताया कि स्मृति के मोबाइल फोन के सीडीआर खंगाले जा रहे हैं ताकि उनके ठिकाने के बारे में पता चल सके.

Next Article

Exit mobile version