सुशील मोदी ने राज्यसभा से जुड़े भाजपा के फैसले का स्वागत किया
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज उन खबरों को ‘अटकलबाजी’ करार दिया जिनमें कहा गया था कि वह राज्यसभा जाने और केंद्र की राजग सरकार में मंत्री बनने के इच्छुक थे. उन्होंने कहा कि उनको बिहार में ही काम जारी रखने देने के पार्टी के फैसले का वह सम्मान करते […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज उन खबरों को ‘अटकलबाजी’ करार दिया जिनमें कहा गया था कि वह राज्यसभा जाने और केंद्र की राजग सरकार में मंत्री बनने के इच्छुक थे. उन्होंने कहा कि उनको बिहार में ही काम जारी रखने देने के पार्टी के फैसले का वह सम्मान करते हैं.
पार्टी के फैसले का स्वागत
राज्यसभा के लिए उनका नाम नहीं आने के संदर्भ में पूछे जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि यह मीडिया की अटकलबाजी थी. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के उस फैसले का सम्मान करता हूं जिसमें उसने मुझे बिहार के लिए काम जारी रखने के लिए कहा है. लंबे समय से बिहार में पार्टी का चेहरा बने हुए सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी पद के लिए कोई इच्छा नहीं जतायी.
पार्टी ने किया था फैसला
मीडिया की खबरों में कहा गया था कि सुशील मोदी राज्यसभा जा सकते हैं और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं. पार्टी ने आखिरकार राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को बिहार से राज्यसभा भेजने का फैसला किया.