फतुहा में मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

फतुहा : पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. तैयारी की समीक्षा के लिए पटना सिटी के एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी अनोज कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:08 AM
फतुहा : पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
तैयारी की समीक्षा के लिए पटना सिटी के एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी अनोज कुमार ने फतुहा हाइस्कूल स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. गुरुवार को जेठुली, मौजीपुर, डुमरी, रूकुनपुर, शुक्रवार को अलावलपुर, बाली, उसफा शनिवार को मानसिंगपुर, जैतिया, मसाढ़ी, कोल्हर रविवार को मोहिउद्दीनपुर, पितांबरपुर, मोमिंदपुर व गौरीपुन्दह पंचायतों में मतों की गिनती की जायेगी.
निर्वाची पदाधिकारी ने उम्मीदवारों के साथ की बैठक
फतुहा. स्थानीय उच्च विद्यालय के सभागार भवन में बुधवार को पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियों के साथ शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के तहत मतगणना कार्य कराया जा रहा है, जिसमें आपकी सहयोग अपेक्षित है.
उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मतपत्रों के नमूनों को भी अभ्यर्थियों को दिखाया, जिसमें कई तरह के मुहर लगे मतपत्र शामिल थे. वैद्य और अवैद्य मतों के बारे में उम्मीदवारों को विशेष रुप से जानकारी दी गयी. इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ संजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version