2608 कर्मचारी 395 टेबुल पर करायेंगे मतगणना
तैयारी : आज सभी प्रखंडों में बने वज्रगृहों में शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले दनियावां प्रखंड की मतगणना होगी पूरी, पटाखे पर रहेगा प्रतिबंध पटना : पटना जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार से शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन ने मतगणना को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर चुका है. […]
तैयारी : आज सभी प्रखंडों में बने वज्रगृहों में शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले दनियावां प्रखंड की मतगणना होगी पूरी, पटाखे पर रहेगा प्रतिबंध
पटना : पटना जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार से शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन ने मतगणना को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर चुका है. सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतगणना की जायेगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2608 मतगणना कर्मचारी अपने बनाये गये ब्लॉक में मतों की गिनती शुरू करेंगे. कुल 395 टेबुल पर वोटों की गिनती होगी.
सभी प्रखंडों में अलग- अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं, जो वज्रगृह परिसर में ही अवस्थित हैं. पटना सदर ब्लॉक के मताें की गिनती बांकीपुर बालिका हाइस्कूल में होगी. इसी तरह बाकी प्रखंडों में भी वहां के स्कूलों में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. पहले दिन हरेक प्रखंड में तीन से चार पंचायतों की मतगणना पूरी होगी. सबसे पहले दनियावां प्रखंड की मतगणना पूरी होगी क्योंकि वहां छह पंचायत ही हैं.
पुनपुन में सबसे अधिक 20 टेबुल लगेंगे : पटना जिले में कुल 395 टेबुल लगाये जायेंगे. सभी प्रखंडों में मतगणना के दौरान जो टेबुल लगाये जायेंगे
वह वार्डों की अधिकतम संख्या की गणना करने के बाद लगाये जायेंगे. यदि आप इसे अपने प्रखंड के मुताबकि समझना चाहें , तो किसी भी प्रखंड के किसी पंचायत में यदि अधिकतम वार्ड 20 हैं, तो ज्यादा- से -ज्यादा 20 टेबुल लगाये जायेंगे. सभी पंचायतों के अलग-अलग ब्लॉक बने रहेंगे. पुनपुन में सबसे अधिक 20 टेबुल लगेंगे.
शाम छह बजे के बाद नहीं होगी मतगणना : शाम छह बजे के पहले तक सभी केंद्रों पर मतपेटियां खोली जा सकेंगी. मतगणना कर्मचारी छह बजे के बाद अगले दिन मतगणना करेंगे. मतगणना कर्मियों पर भी कड़ी नजर रहेगी और गलत या संदेहास्पद पाये जाने पर उन्हें अविलंब हटा कर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.