सुपरविजन जांच के बाद कार्रवाई

पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बसावन पार्क के समीप स्थित केवी सर्जिकल क्लिनिक में मरीज मो रफीक (कटिहार निवासी) की किडनी निकाले जाने के आरोप के मामले में पुलिस अब इस बात पर जांच करेगी कि किडनी निकालने का उद्देश्य क्या था? किडनी जान बचाने के लिए निकाली गयी थी या फिर अंग प्रत्यारोपण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:12 AM
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बसावन पार्क के समीप स्थित केवी सर्जिकल क्लिनिक में मरीज मो रफीक (कटिहार निवासी) की किडनी निकाले जाने के आरोप के मामले में पुलिस अब इस बात पर जांच करेगी कि किडनी निकालने का उद्देश्य क्या था?
किडनी जान बचाने के लिए निकाली गयी थी या फिर अंग प्रत्यारोपण के लिए. साथ ही किडनी निकालने के लिए क्या-क्या नियम हैं और क्या-क्या प्रक्रियाएं करनी पड़ती है, इस बात की भी विशेषज्ञों से जानकारी लेगी. इन सभी विंदु पर अनुसंधान के बाद वरीय पुलिस अधिकारी अपनी सुपरविजन रिपोर्ट देंगे. उस रिपोर्ट में जिस तरह का निर्देश आयेगा, उसके अनुसार श्रीकृष्णापुरी पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version