…पार्श्वनाथ भगवान तेरे दीवाने आये हैं

जैनियों के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की निकाली गयी भव्य शोभायात्रा पटना : भक्ति में झूमे नाचे-मस्ताने आये हैं. पार्श्वनाथ भगवान तेरे दीवाने आये हैं. भक्ति भाव से ऐसे ही गीत गाते हुए बुधवार को जैन धर्मावलंबियों द्वारा जैनियों के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्व नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा में महिलाएं पीली साड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:12 AM
जैनियों के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
पटना : भक्ति में झूमे नाचे-मस्ताने आये हैं. पार्श्वनाथ भगवान तेरे दीवाने आये हैं. भक्ति भाव से ऐसे ही गीत गाते हुए बुधवार को जैन धर्मावलंबियों द्वारा जैनियों के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्व नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा में महिलाएं पीली साड़ी पहने हुए भजन कर रही थीं. मौका था पटना के पहले शिखरबद्ध जैन मंदिर के लिए जयपुर से लाये गये भगवान पार्श्वनाथ की भव्य प्रतिमा को कांग्रेस मैदान, कदमकुआं स्थित जैन मंदिर में स्थापित करने का.
पटना के इतिहास में जैनियों का यह पहला शिखरबद्ध मंदिर बनाया गया है. मौके पर पाटलिपुत्र दिगंबर जैन समिति के अध्यक्ष शांतिलाल जैन, रतनलाल जैन, नंदलाल जैन, सुबोध जैन, कैलाश जैन, एमपी जैन, राजेश जैन, ईशान जैन, प्रदीप जैन,
विजय बोथरा, मनोज बेगानी, रमेश कामदार, दिलीप जैन कोठारी सहित अन्य भक्तमौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version