नामांकन को लेकर हुआ था बवाल रंगदारी से पुलिस का इनकार
पटना : आरके मैथमैटिक्स कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नीरज सिंह से दो लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस लगभग पूरे मामले को खंगाल चुकी है. उन लोगों का नंबर ट्रेस हो गया है जिससे धमकी मिली है. पुलिस के अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि डाॅयरेक्टर को […]
पटना : आरके मैथमैटिक्स कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नीरज सिंह से दो लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस लगभग पूरे मामले को खंगाल चुकी है. उन लोगों का नंबर ट्रेस हो गया है जिससे धमकी मिली है. पुलिस के अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि डाॅयरेक्टर को फोन किया गया था. लेकिन उनसे रंगदारी नहीं मांगी गयी थी. फोन करने वाले भी नाला रोड के हैं. जिन पर आरोप लगाया गया है वह लोग कोचिंग में एक छात्र का एडमिशन कराने गये थे.
इस दौरान एडमिशन चार्ज को लेकर बवाल हुआ था. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि विवाद को तूल दिया गया और इसे रंगदारी बतायी गयी है. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि नीरज सिंह को एक दिन में तीन बार फोन किया गया था. इसमें अमित कुमार, अभिराज चौबे और गुड्डू पर फोन करके रंगदारी मांगने का आरोप है.