तीन थानों को मिला कर बनायी जायेगी एक क्यू मोबाइल टीम

सीमा विवाद को खत्म करने की पहल पटना : पटना पुलिस के अधिकारियों ने थानों के सीमा विवाद को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए तीन थानों को मिला कर एक क्यू मोबाइल टीम का गठन किया जा रहा है, जो किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत वहां पहुंचेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:19 AM
सीमा विवाद को खत्म करने की पहल
पटना : पटना पुलिस के अधिकारियों ने थानों के सीमा विवाद को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए तीन थानों को मिला कर एक क्यू मोबाइल टीम का गठन किया जा रहा है, जो किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत वहां पहुंचेगी. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर जहां भी प्राथमिकी दर्ज होनी है, वह प्रक्रिया की जायेगी.
इस टीम के गठन का एक मात्र उद्देश्य यह है कि सीमा विवाद के कारण कोई भी मामला अटका नहीं रहे और पहले कार्रवाई हो और उसके बाद लिखित प्रक्रिया हो. जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने क्यू मोबाइल टीम का गठन करने का निर्देश एसएसपी को दिया है. आमतौर पर पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली है कि कई मामलों में सीमा विवाद होने के कारण कार्रवाई में देरी होती है. इसलिए सीमा विवाद को निबटाने की कवायद शुरू की गयी है.
देर रात गली-मोहल्लों में लगेगी अब ड्यूटी
पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है और चुनाव कराने गये पुलिस के जवानों ने पुलिस लाइन में वापस योगदान दे दिया है. एसएसपी मनु महाराज बुधवार को पुलिस लाइन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था व जवानों की तैनाती के संबंध में मेजर के साथ विचार-विमर्श किया और जवानों की समस्याओं को भी सुना.
जल्द दिखेंगे जवान
जल्द ही देर रात सड़कों व गली-मोहल्लों में पुलिस के जवान दिखेंगे. साथ ही सीमा विवाद को खत्म करने के लिए तीन थानों पर एक क्यू मोबाइल टीम का गठन किया जायेगा. घटना की सूचना मिलते ही यह टीम वहां पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी.
नैयर हसनैन खां, जोनल आइजी

Next Article

Exit mobile version