तेजस्वी ने बोला केंद्र पर हमला कहा, बिहार में NH की स्थिति दयनीय

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस मौके पर तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नेशनल हाइवे की स्थिति स्टेट हाइवे से ज्यादा बदतर है. तेजस्वी ने पूरे देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 7:08 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस मौके पर तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नेशनल हाइवे की स्थिति स्टेट हाइवे से ज्यादा बदतर है. तेजस्वी ने पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत चिंताजनक बताते हुए कहा कि बिहार में भी राजमार्गों की हालत खराब है.

कंपनियों की होगी सुरक्षा

बिहार में सड़क निर्माण और पुल निर्माण से जुड़ी कंपनियों से रंगदारी मांगने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि इन मामलों को सरकार गंभीरता से देख रही है. साथ ही तेजस्वी ने निर्माण कंपनियों को पुरी सुरक्षा मुहैया कराने की बात कहते हुए कहा कि दरभंगा में चड्डा एंड चड्डा कंपनी को मिली धमकी की उन्हें जानकारी है. तेजस्वी ने कहा कि इस मसले पर उन्होंने डीजीपी से बात की है.

पथ निर्माण विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. तेजस्वी ने कहा 15 जून से मैं राज्य के हर डिवीजन में जाकर विभाग के कार्यों की समीक्षा करूंगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरूआत भागलपुर से होगी. विपक्ष द्वारा गंगा किनारे बनने वाले पथ को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले सवाल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष को आरोप लगाने से पहले जानकारी रखनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version