जीरो प्वाइंट होगा ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित
अशोक नगर जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक बनेगा पार्क पटना : कंकड़बाग के अशोक नगर जीरो प्वाइंट से लेकर योगीपुर संप हाउस तक एनबीसीसी का ट्रंक चैनल नाला है, जो करीब दो किमी लंबा है. इस नाला के ऊपर कई जगहों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे पानी का प्रवाह अवरूद्ध होता है. […]
अशोक नगर जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक बनेगा पार्क
पटना : कंकड़बाग के अशोक नगर जीरो प्वाइंट से लेकर योगीपुर संप हाउस तक एनबीसीसी का ट्रंक चैनल नाला है, जो करीब दो किमी लंबा है. इस नाला के ऊपर कई जगहों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे पानी का प्रवाह अवरूद्ध होता है. नाला के ऊपर खाली भूखंड पर भारत सरकार की अमृत योजना की राशि से पार्क बनाया जायेगा. पार्क का निर्माण पर्यावरण एवं वन विभाग के माध्यम से होगा.
इसको लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने सहमति दे दी है. नगर आयुक्त ने बताया कि जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक कई हिस्सों में पार्क को विकसित किया जायेगा. पार्क को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित होगा.
साथ ही ओपन जिम की भी व्यवस्था की जायेगी, ताकि कंकड़बाग में रहने वाले लोग इस पार्क का बेहतर लाभ उठा सकें. उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत निगम को पिछले वित्तीय वर्ष में 50 लाख और इस वित्तीय वर्ष में 50 लाख रूपये मिलने वाले हैं. इस राशि को वन विभाग को हस्तांतरित किया जायेगा, जिससे पार्क का निर्माण होगा.