अभी शहर में बारिश की उम्मीद नहीं
पटना : बिहार के मौसम में बदलाव होने से एक बार फिर पटना में गरमी बढ़ गयी है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया. लोगों को सुबह से ही तीखी धूप का सामना करना पड़ा. इधर, मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों बाद फिर से बिहार के मौसम में बदलाव […]
पटना : बिहार के मौसम में बदलाव होने से एक बार फिर पटना में गरमी बढ़ गयी है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया. लोगों को सुबह से ही तीखी धूप का सामना करना पड़ा. इधर, मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों बाद फिर से बिहार के मौसम में बदलाव होगा. पटना को छोड़ भागलपुर व कुछ अन्य जिलों में बूंदा-बांदी होगी.
पटना का अधिकतम तापमान अभी इसी तरह से घटता-बढ़ता रहेगा. अचानक तापमान बढ़ने से एक बार फिर लोगों को अप्रैल की गरमी याद आ गयी. गुरुवार को तेज धूप के कारण दोपहर में सड़कों पर चलने में परेशानी हुई. राजधानी की कई सड़कों पर आम दिनों की तुलना में लोगों की भीड़ कम दिखी. दिन भर लोग गरमी से परेशान रहे.