नीतीश कुमार को दो-दो बंगले की आवश्यकता क्यों है : मोदी
पटना : भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आखिर दो-दो बंगले की आवश्यकता क्या है? परिवारवाद की राजनीति से परहेज करने व एक पुत्र सहित अकेले रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जहां दो बंगले आवंटित किये गये हैं. वहीं पथ निर्माण विभाग के प्रधान […]
पटना : भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आखिर दो-दो बंगले की आवश्यकता क्या है? परिवारवाद की राजनीति से परहेज करने व एक पुत्र सहित अकेले रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जहां दो बंगले आवंटित किये गये हैं. वहीं पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव का चैंबर विभाग के सलाहकार को सौंप दिया गया है.
उन्होंने कहा है कि क्या नीतीश कुमार को भरोसा नहीं है कि वे पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे? इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री का आवास भी अभी से ही आवंटित करा लिए हैं? क्या सरकार के इन अजीबोगरीब फैसलों से हैरानी नहीं हो रही है?
मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के लिए जब पहले से ही एक, अणे मार्ग स्थित बंगला निर्धारित है तो फिर नीतीश कुमार के लिए 7, सर्कुलर रोड स्थित दूसरा बंगला आवंटित करने का क्या औचित्य है? सात, सर्कुलर रोड स्थित बंगला तो उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित किया गया था, मगर अब तो वे पांच साल के लिए पूर्णकालिक मुख्यमंत्री हैं.
उन्हेांने कहा है कि परिवारवाद की राजनीति करने वाले लालू प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी जहां पूर्व मुख्यमंत्री हैं, वहीं उनके दो पुत्र सरकार में मंत्री हैं, अगर ये चार लोग एक बंगले में रह सकते हैं तो फिर नीतीश कुमार को दो बंगले क्यों चाहिए? पुराने विधायक आवासों को तोड़ देने और नये के निर्माण में विलंब की वजह से जहां विधायकों व वरीय मंत्रियों तक को आवास उपलब्ध नहीं हो रहा है, ऐसे में अकेले रहने वाले मुख्यमंत्री को दो–दो बंगले आवंटित करने का सरकार का फैसला हैरान करने वाला है.
नीतीश कुमार दें दो सौ दिनों का लेखा–जोखा
केंद्र से हिसाब मांगने वाले नीतीश कुमार अपने दो सौ दिनों का लेखा–जोखा दें. पीएम नरेंद्र मोदी ने तो केंद्र सरकार के दो वर्षों का रिपोर्ट जारी कर दिया है. पूरे देश के साथ–साथ बिहार के लिए किये गये कार्यों का दस्तावेज जनता के समक्ष रख दिया गया है. अब वे बताएं कि भाजपा से अलग होने के बाद से महागंठबंधन की सरकार के दो सौ दिनों में घोषणाओं के अलावा क्या किया ?
नंदकिशोर यादव, भाजपा नेता