नीतीश में है पीएम मोदी का विकल्प बनने की क्षमता : मरांडी
पटना : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोरचा के नेता बाबू लाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकल्प बनने की क्षमता है. पटना पहुंचे बाबू लाल मरांडी ने एक क्षेत्रीए चैनल से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने केंद्र […]
पटना : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोरचा के नेता बाबू लाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकल्प बनने की क्षमता है. पटना पहुंचे बाबू लाल मरांडी ने एक क्षेत्रीए चैनल से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने केंद्र में भी कई पदों पर काम किया है और वह बतौर मुख्यमंत्री भी बहुत प्रशंसनीय काम कर रहे हैं इसलिए उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है.
जदयू के साथ विलय पर साधी चुप्पी
बाबू लाल मरांडी ने जदयू के साथ विलय के सवाल पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने मीडिया से कहा कि ऐसा कोई मोरचा बनेगा या जो भी डेवलपमेंट होगा वह आप लोगों को बता दिया जायेगा. मरांडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र में जब से भाजपा सत्ता में आयी है तब से देश के संघीय ढाचे पर प्रहार शुरू हो गया है. मरांडी ने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर सरकार बनाने से पहले और सरकार बनने के बाद तक भाजपा ने 8 विधायकों को तोड़ा और उन्हें मंत्री के साथ कई निगम और बोर्डों का अध्यक्ष बना दिया.
भाजपा देश में अकेले राज करना चाहती है-मरांडी
पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा चाहती है कि देश में सिर्फ वही राज करे. मरांडी ने कहा कि एकजुट होने की कवायद चल रही है और हम इकट्ठा हो रहे हैं. उन्होंने केंद्र में नेतृत्व पर बोलते हुए कहा कि जब देश में एंटी भाजपा दल और ग्रुप के नेता एक साथ आयेंगे तो इसका फैसला हो जायेगा.