14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : गया में माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर, चिराग और मांझी से पूछे सवाल

पटना / गया : हाल में गया के डुमरिया में हुए लोजपा नेता सुदेश पासवान की हत्या की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन ने ली है. इस संबंध में माओवादियों ने इमामगंज के गुरिया बाजार में एक पोस्टर भी चिपकाया है. पोस्टर में माओवादियों ने लिखा है कि पुलिस मुखबिरों का सरगना और क्रांतिकारियों की हत्या […]

पटना / गया : हाल में गया के डुमरिया में हुए लोजपा नेता सुदेश पासवान की हत्या की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन ने ली है. इस संबंध में माओवादियों ने इमामगंज के गुरिया बाजार में एक पोस्टर भी चिपकाया है. पोस्टर में माओवादियों ने लिखा है कि पुलिस मुखबिरों का सरगना और क्रांतिकारियों की हत्या करवाने वाला हत्यारा सुदेश पासवान और सुनील पासवान के सफाया में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से मदद करने वाली जनता, जनमिशिया और पीएलजीए को लाल सलाम. उसके आगे दूसरी कड़ी में माओवादियों ने लिखा है कि हत्यारा सुदेश पासवान और सुनील पासवान का सफाया होने के बाद घड़ियाली आंसू बहाने वाले सांसद चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और पूर्व एमएलसी अनुज सिंह कहां थे जिस दिन कॉमरेड सुशील की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था.

लोजपा नेता और उनके भाई की हुई थी हत्या

गौरतलब हो कि 25 मई को लोजपा के नेता सुदेश पासवान और उनके भाई सुनील पासवान को नक्सलियों ने डुमरिया के काचर पंचायत में गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद काफी बवाल भी हुआ था. शव को लेकर घंटो स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे थे. हत्या के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों में काफी हिंसक झड़प भी हुई थी. जिस पर बाद में पुलिस ने काबू पा लिया.

माओवादियों ने ली हत्या की जिम्मेदारी

पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने लोजपा नेता के हत्या की जिम्मेवारी ली है. उन्होंने चिराग पासवान और मृतक नेता के परिजनों से मिलने गये बाकी नेताओं से नक्सली नेताओं के मारे जाने का कारण पूछते हुए पोस्टर के माध्यम से सवाल भी किया है. पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर लोजपा नेता की हत्या का मामला गरमा गया है. गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जब लोजपा नेता के परिजनों से मिलने जा रहे थे तो उनके ऊपर भी असामाजिक तत्वों ने हमला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें