पटना : जदयू नेता शरद यादव, जानेमाने अधिवक्ता राम जेठमलानी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती सहित पांच उम्मीदवारों को आज बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. संसद के ऊपरी सदन के लिए बिना चुनाव के निर्वाचित होने वाले दो अन्य उम्मीदवारों में जदयू उम्मीदवार रामचंद्र प्रसाद सिंह और भाजपा उम्मीदवार गोपाल नारायण सिंह शामिल हैं. जेठमलानी भाजपा के पूर्व सांसद एवं अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विधि मंत्री रहे चुके हैं. वह राजद से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. वह वर्तमान में रांची में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ करोडों रुपये के चारा घोटाले में पैरवी कर रहे हैं.
विजयी उम्मीदवारों को मिला प्रमाण पत्र
इससेे बिहार से राज्यसभा की 16 सीटों पर पार्टियों के सदस्यों की संख्या इस प्रकार हो गई है. जदयू नौ, भाजपा पांच और राजद दो.जेठमलानी के अलावा सभी चार विजयी राज्यसभा उम्मीदवारों ने अपने प्रमाणपत्र बिहार विधानसभा सचिव सह निर्वाचन अधिकारी राम श्रेष्ठ राय से प्राप्त कर लिये. राय ने बताया कि जेठमलानी का प्रमाणपत्र राजद विधायक एवं लालू प्रसाद के नजदीकी विश्वासपात्र भोला यादव ने प्राप्त किया.
विधान परिषद चुनाव भी संपन्न
इसके साथ ही विधानपरिषद चुनाव में सभी सात उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें पांच महागठंधन के और दो भाजपा के उम्मीदवार हैं. विधानपरिषद चुनाव के लिए महागठबंधन उम्मीदवारों में गुलाम रसूल बलियावी, सी पी सिन्हा :जदयू:, एस एम कमर आलम, रणविजय सिंह :राजद: और तनवीर अख्तर :कांग्रेस: शामिल हैं. उपरी सदन के लिए निर्वाचित हुए भाजपा के दो उम्मीदवारों में अर्जुन साहनी और विनोद नारायण झा शामिल हैं. परिणामों की घोषणा आज राम श्रेष्ठ राय की ओर से की गई क्योंकि आज दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने का समय समाप्त हो गया. द्विवार्षिक चुनाव राज्यसभा की पांच सीटें और विधानपरिषद की सात सीटें भरने के लिए हुआ.