रिटायर्ड दारोगा की पत्नी से चेन लूट फरार

फुलवारीशरीफ: बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखा कर रिटायर्ड दारोगा की पत्नी से चेन लूट कर फरार हो गये. यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह परसा बाजर थाना के कुरथौल दरियापुर रोड स्थित मिकसिंग फाॅर्म के निकट हुई. कुरथौल निवासी रिटायर्ड दारोगा रामअवतार शर्मा की पत्नी चंपा देवी (55 वर्ष) से सुबह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 1:45 AM
फुलवारीशरीफ: बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखा कर रिटायर्ड दारोगा की पत्नी से चेन लूट कर फरार हो गये. यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह परसा बाजर थाना के कुरथौल दरियापुर रोड स्थित मिकसिंग फाॅर्म के निकट हुई.

कुरथौल निवासी रिटायर्ड दारोगा रामअवतार शर्मा की पत्नी चंपा देवी (55 वर्ष) से सुबह में टहलने के क्रम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने की चेन लूट ली और आराम से फरार हो गये. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों के जमा होने से पहले अपराधियों ने हथियार लहराते हुए परसा की ओर फरार हो गये.

पीड़िता ने बताया कि लगभग 70 हजार रुपये की सोने की चैन होगी. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. मालूम हो कि सोमवार को फुलवारीशरीफ में चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी़ इस इलाके में चेन झपट की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश है़

Next Article

Exit mobile version