OMG ! शाम में पत्नी को शॉपिंग करायी, रात में गला दबा कर मार डाला, पढ़ें

पटना : पीरबहोर थाने के गोलकपुर इलाके में पति मो जॉन ने अपनी पहली पत्नी अंजलि खातून (30) की जम कर पिटाई की और फिर दुपट्टे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पति अपनी दोनों मासूम बच्चियों को वहीं छोड़ दूसरी पत्नी के शाहगंज स्थित आवास पर चला गया. इसी बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 1:50 AM
पटना : पीरबहोर थाने के गोलकपुर इलाके में पति मो जॉन ने अपनी पहली पत्नी अंजलि खातून (30) की जम कर पिटाई की और फिर दुपट्टे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पति अपनी दोनों मासूम बच्चियों को वहीं छोड़ दूसरी पत्नी के शाहगंज स्थित आवास पर चला गया. इसी बीच हंगामा सुन कर आस-पड़ोस के लोग जुट गये और उसे भागते हुए लोगों ने देखा. सूचना पाकर पीरबहोर पुलिस पहुंची. उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने शाहगंज से आरोपित मो जॉन को गिरफ्तार कर लिया. जॉन ने पुलिस के समक्ष हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.

जानकारी के अनुसार मो जॉन बाइक मेकैनिक का काम करता है और भट्टाचार्या रोड में उसकी दुकान है. उसने अपनी पत्नी को गुरुवार को घुमाया-फिराया भी था और मार्केटिंग भी करायी थी, लेकिन देर रात उसकी हत्या कर भाग गया. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पड़ोसी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, क्योंकि महिला का कोई परिवार यहां नहीं है.
दूसरी पत्नी के पास चला गया था छिपने
छह साल पहले हुई थी शादी
मो जॉन ने पुणे निवासी अंजलि खातून से छह साल पहले प्रेम विवाह किया था. उसे वह स्टेशन इलाके में मिली थी. उन दोनों से दो बेटियां हैं. एक बेटी पांच व दूसरी बेटी तीन साल की है. इसके बाद उसने डेढ़ साल पहले दूसरी शादी कर ली. अंजलि खातून गोलकपुर, जबकि दूसरी पत्नी शाहगंज इलाके में रहती थी. उसे भी सात माह का नवजात है.
तीन बच्चों की अधर में लटक गयी जिंदगी
मो जॉन की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं, जबकि एक बेटी दूसरी पत्नी से है. जॉन के जेल जाने के बाद तीनों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया. जिस समय जॉन ने घटना को अंजाम दिया, उस समय उसकी दोनों बेटियां सो रही थीं. तीनों बच्चों के साथ ही दूसरी पत्नी का जीवन भी अधर में लटक गया.

Next Article

Exit mobile version