राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव, सभी 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
पटना: राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में सभी 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं. इनमें राज्यसभा के लिए पांच और विधान परिषद के लिए सात उम्मीदवार शामिल हैं. शुक्रवार की दोपहर तीन बजे नाम वापसी की समयसीमा खत्म होने के बाद बिहार विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा के लिए राजद के मीसा भारती व […]
पटना: राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में सभी 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं. इनमें राज्यसभा के लिए पांच और विधान परिषद के लिए सात उम्मीदवार शामिल हैं.
शुक्रवार की दोपहर तीन बजे नाम वापसी की समयसीमा खत्म होने के बाद बिहार विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा के लिए राजद के मीसा भारती व राम जेठमलानी, जदयू के शरद यादव व आरसीपी सिंह और भाजपा के गोपाल नारायण सिंह को जीत का प्रमाणपत्र दिया. अब राज्यसभा में िबहार से जदयू सदस्यों नौ रह गयी है, जबकि राजद के दो सदस्य हो गये हैं. वहीं, विधान परिषद के लिए राजद के कमर आलम व रणविजय कुमार सिंह, जदयू के गुलाम रसूल बलियावी व सीपी सिन्हा, भाजपा के विनोद नारायण झा व अर्जुन सहनी और कांग्रेस के तनवीर अख्तर को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट राम जेठमलानी प्रमाणपत्र लेने पटना नहीं आये. उनका प्रमाणपत्र राजद विधायक भोला प्रसाद यादव ने प्राप्त किया. नवनिर्वाचित सदस्यों ने प्रमाणपत्र लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में जाकर स्पीकर विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की. इस मौके पर राजद, जदयू, कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में जम कर नारेबाजी की. समर्थक की भीड़ के कारण विधानसभा के मुख्य द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गयी.