UP सरकार के खिलाफ जदयू का हल्ला बोल, 18 जून को नीतीश लेंगे भाग

पटना / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाएं तलाश रहे बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड :जदयू: का आगामी 18 जून को मिर्जापुर में मंडलीय राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें पार्टी अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. प्रांतीय अध्यक्ष ने दी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 11:35 AM

पटना / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाएं तलाश रहे बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड :जदयू: का आगामी 18 जून को मिर्जापुर में मंडलीय राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें पार्टी अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.

प्रांतीय अध्यक्ष ने दी जानकारी

जदयू के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी प्रमुख नीतीश ने गत 12 मई को वाराणसी में राजनीतिक सम्मेलन और 15 मई को लखनऊ में सामाजिक आन्दोलन में भाग लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी हैं प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इससे उत्साहित होकर पार्टी प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर सम्मेलन आयोजित करेगी. इसी कड़ी में आगामी 18 जून को मिर्जापुर जिले के चुनार विधानसभा क्षेत्र के शिवशंकरी धाम में एक मंडलीय राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है.

शरद यादव भी लेंगे भाग

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, जदयू नेता शरद यादव प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे. निरंजन ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी को मजबूती मिलेगी. इसके माध्यम से एक राजनीतिक प्रस्ताव लाकर देश एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों का उजागर किया जायेगा. प्रदेश में परिवारवाद, पूंजीवाद एवं सांप्रदायिकता के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version