पटना / दरभंगा : जिले के बेनीपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना का जायजा लेने पहुंचे ट्रेनी आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार को राजद विधायक भोला यादव द्वारा दुर्व्यवहार करने और धमकाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक घटना एक दिन पहले की है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ट्रेनी आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार मतगणना केंद्र की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. उस दौरान उन्होंने देखा कि विधायक भोला यादव की गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी है. आईपीएस अधिकारी ने ड्राइवर से गाड़ी को साइड में करने को कहा जिसपर ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी नहीं हटेगी विधायक जी की गाड़ी है.
भोला यादव और आईपीएस अधिकारी से हुई बकझक
अभी ड्राइवर और ट्रेनी आईपीएस अधिकारी में बहश चल ही रही थी तब तक विधायक भोला यादव भी वहां पहुंचे. उन्होंने ड्राइवर को समझाने की बजाय ट्रेनी आईपीएस को देख लेने की धमकी दे डाली. आईपीएस अधिकारी को भोला ने वहां से चले जाने के लिये कहा. उसपर अधिकारी ने कहा कि वह कहीं नहीं जायेंगे यहां उनकी ड्यूटी है. उस पर भोला यादव ने कहा कि गाड़ी नहीं हटेगी आपको जो करना है कर लें.
राजद कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप
भरे बाजार में भोला यादव के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने ट्रेनी आईपीएस अधिकारी के साथ बदसलूकी की. संतोष कुमार के आस पास कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गयी.संतोष कुमार के समझाने पर भी कार्यकर्ता समझने को तैयार नहीं हुए और वहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाबत भोला यादव से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक राजद विधायक भोला यादव और ट्रेनी आईपीएस के बीच बातचीत का अंश
समर्थक- क्या बोले हो तुम.
एसपी-हम क्या बोले हैं.
विधायक- ऐ एसपी जाओ तुम निकलो यहां से निकलो.
एसपी-हम नहीं निकलेंगे.
विधायक-देखेगा क्या.
एसपी-हम रहेंगे यहां पे आपको जितना बोलना है बोलिए मेरा काम है यह रोड पर देखना और करना.
विधायक-छोड़ दो छोड़ दो दिखाते हैं.
एसपी-मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं आप अपनी गाड़ी दूसरी तरफ किनारे कर लें.
समर्थक-आप फिर बोल रहे हैं, आप भूल चुके हैं आप जानते नहीं……।
एसपी-इतने लोग हैं पूछो किसी से.
विधायक-जाइए जाइए आप यहां से चुप….।
एसपी-गाड़ी हटाईए यहां से.
विधायक-गाड़ी नहीं हटेगी यहां से. गाड़ी यही रहेगी. गाड़ी कहीं नहीं जायेगी. यहां से जाइए जो करना है करो. हीरो बनते हैं. दिखाते हैं विधायक क्या होता है. गाड़ी थाना लेकर जाओ.