संवाददाता, पटना
शहर में 81 जगह बोरिंग लगाने का काम पूरा हो चुका है, जबकि 70 जगह विद्युत कनेक्शन देने की तैयारी चल रही है. उक्त बातें नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने शनिवार को जलापूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक में बतायीं. महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटना नगर निगम के बोरिंग एवं पाइप लाइन विस्तार योजनाओं की समीक्षा हुई. नगर आयुक्त ने बताया कि बोरिंग की 81 योजनाओं के कुछ कार्य पेंडिंग भी हैं. इसमें वार्ड संख्या-03 में दो, वार्ड संख्या-13 में एक, वार्ड संख्या-18 में एक, वार्ड संख्या-21 में एक एवं वार्ड संख्या-63 में एक हैं, जिनके कार्य को पूरा करने के लिए दो फ्रंट पर पदाधिकारियों को लगाया गया है. 70 पंपों पर विद्युत कनेक्शन लगाने के लिए जीएम पेसू को आदेश दिया गया है एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को सम्पर्क कर विद्युत कनेक्शन लगाने का आदेश दिया गया है. वार्ड संख्या-66 में कार्यपालक अभियंता, जलापूर्ति द्वारा बताया गया कि वहां बोरिंग के लिए पुराना प्राक्कलन 96 लाख का है, जिस पर संवेदक काम करना चाहते हैं, तो बुलाकर उनसे काम लिया जायेगा. वार्ड संख्या-14 में पाइप लाइन में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. बोरिंग के योजना के लिए कोई अधियाचना पेंडिंग नहीं है. इस संबंध में 23 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है. शेष सभी बिन्दुओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है. बैठक में संयुक्त नगर आयुक्त, नगर सचिव, मुख्य नगर अभियंता, कार्यपालक अभियंता, जलापूर्ति, अपर नगर आयुक्त एवं सहायक अभियंता ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है