आंकड़ों की बाजीगरी दिखा रही मोदी सरकार : तिवारी
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी दिखा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दावा कर रही है कि भारतीय अर्थ व्यवस्था दुनिया में सबसे तेज् गति से विकसित होने वाली व्यवस्था है. लेकिन, देश की माली हालत की कसौटी पर […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी दिखा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दावा कर रही है कि भारतीय अर्थ व्यवस्था दुनिया में सबसे तेज् गति से विकसित होने वाली व्यवस्था है. लेकिन, देश की माली हालत की कसौटी पर इस दावे को परखा जाये तो सरकार सीधे-सीधे जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. शिवानंद ने कहा,अर्थव्यवस्था पर सरसरी निगाह डाले तो डुबने वाले कर्जों से सरकारी बैंकों की हालत खराब है.
लगभग तेरह लाख करोड़ रुपये के कर्ज इस श्रेणी में आते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक का मुनाफा 68 फीसद घट गया है.
रोजगार के क्षेत्र का भी यही हाल है. आइआइटी और आइआइएम के लड़के रोजगार के लिए उपवास पर हैं. पिछले एक वर्ष में उनको मिलने वाली नौकरियों में भारी गिरावट आयी है. आधारभूत संरचना के क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एल एंड टी ने 1500 लड़कों के कैंपस प्लेसमेंट के बाद बहाल करने से इंकार कर दिया.
ई- व्यापार के क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी फ्लीपकार्ट की हालत पतली है.उन्होंने कहा कि हमारे देश के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक है. पिछले छह महीना इस क्षेत्र का योगदान घटा है. यही हाल विनर्मिाण (मैनुफैक्चरिंग) क्षेत्र का भी है. थोक मूल्य सूचकांक घट रहा है. लेकिन, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बढ़ रहा है. इसके बावजूद सरकार का दावा है कि हमारी अर्थव्यवस्था द्रूत गति से आगे बढ़ रही है. इसे छलावा नहीं तो और क्या कहेंगे.