पटना : 56वीं से 59वीं संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का बिहार लोक सेवा आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. आठ जुलाई से 30 जुलाई तक होने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी. पहले दिन सिर्फ सामान्य हिंदी की लिखित परीक्षा ली जायेगी.
11 को दोनों पालियों में सामान्य अध्ययन, 13 को श्रम व समाज कल्याण, 15 को इतिहास, 18 को राजनीति विज्ञान व लोक प्रशासन, 21 को मानव विज्ञान, भू विज्ञान व समाज शास्त्र, 23 को भूगोल, 25 को हिंदी,अंगरेजी, उर्दू, बंगला, संस्कृत, फारसी, अरबी, पाली, मैथिली भाषा व साहित्य की परीक्षा होगी. इसके अलावा 26 को दर्शन शास्त्र, 27 को अर्थशास्त्र, गणित, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, 28 को कृषि विज्ञान,पशुपालन-पशु चिकित्सा विज्ञान, रासायन विज्ञान व विधि, 29 को वाणिज्यिक शास्त्र, प्रबंध, भौतिकी, मनोविज्ञान और 30 को वनस्पति विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, विद्युत इंजीनियरिंग व यांत्रिक इंजीनियरिंग विषय के पहले व दूसरे पेपर की लिखित परीक्षा होगी.