CM नीतीश में टॉपर माफिया पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि इंटर आर्ट्स की विवादित टॉपर रूबी राय पर तो कार्रवाई हो जायेगी. लेकिन, मुख्यमंत्री में टापर माफिया पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं है. विशुन राय कॉलेज और ‘ टॉपर माफिया’ लालू प्रसाद के करीबी राजद नेता बच्चा राय व उनको संरक्षण देने वाले जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 8:09 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि इंटर आर्ट्स की विवादित टॉपर रूबी राय पर तो कार्रवाई हो जायेगी. लेकिन, मुख्यमंत्री में टापर माफिया पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं है. विशुन राय कॉलेज और ‘ टॉपर माफिया’ लालू प्रसाद के करीबी राजद नेता बच्चा राय व उनको संरक्षण देने वाले जदयू से जुड़े परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह पर कार्रवाई करने की हिम्मत सरकार जुटा पायेगी.
मुख्यमंत्री क्या परीक्षा समिति के अध्यक्ष को बरखास्त करेंगे. लालू प्रसाद के बेटों को जिताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले बच्चा रायके खिलाफ कार्रवाई करने का उनमें साहस है.जदयू नेत्री के पति लालकेश्ववर प्रसाद सिंह जब से परीक्षा समिति के अध्यक्ष बने हैं उन पर भ्रष्टाचार के अनेक गंभीर आरोप लगते रहे हैं. इनके ही कार्यकाल में पिछले साल नकल का कीर्तिमान स्थापित हुआ तथा इस साल टॉपर घोटाला हुआ है जिसे बिहार देश और दुनिया में शर्मसार हुआ है. परीक्षाफल घोटाला परीक्षा समिति और शिक्षा माफिया गठजोड़ का नतीजा है.
वैशाली के विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल अमित कुमार उर्फ बच्चा राय लालू प्रसाद के साथ अक्सर चुनावी मंच पर देखे गए. प्रिंसिपल बच्चा राय इंटर के 13 माह बाद ही पीजी उत्तीर्ण कर लिये. यह चमत्कार उन्होंने इंटर में दो बार फेल करने के बाद किया.
श्री मोदी ने कहा कि रिजल्ट घोटाले से इस कॉलेज का पुराना नाता रहा है. 2005 में भी इस कॉलेज के परीक्षा में शामिल सभी 370 छात्र प्रथम श्रेणी में पास कर गए थे. जांच हुई तो मात्र चार छात्र ही प्रथम श्रेणी में पास हुये.
इस बार जब पूरे राज्य का इंटर साइंस का रिजल्ट 67.07 प्रतिशत तो इस कॉलेज का 97.52 फीसद रहा। 2014 में भी इस कॉलेज का बम्पर रिजल्ट हुआ था, सवाल तब भी उठे थे जिसे दबा दिया गया था. इस साल जब वैशाली जिले के अन्य सभी कॉलेजों की कॉपियों का मूल्यांकन रोहतास में हुआ तो अकेले विशुन राय कॉलेज की कॉपियां पटना में क्यों जांची गयी.

Next Article

Exit mobile version