Loading election data...

नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने मांझी को गया जाने से रोका

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पुलिस ने गया जाने से रोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर मांझी को गया के डुमरिया जाने से रोका गया है. हाल में नक्सलियों ने जीतन राम मांझी और लोजपा सांसद चिराग पासवान के खिलाफ एक पोस्टर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 2:15 PM

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पुलिस ने गया जाने से रोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर मांझी को गया के डुमरिया जाने से रोका गया है. हाल में नक्सलियों ने जीतन राम मांझी और लोजपा सांसद चिराग पासवान के खिलाफ एक पोस्टर भी चिपकाया था. मांझी रविवार को मारे गये नेता सुदेश पासवान के दशकर्म में भाग लेने के लिये गया के डुमरिया जाना चाह रहे थे. गया पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मांझी को वहां नहीं जाने का आग्रह किया है.

पटना लौटे मांझी

जानकारी के मुताबिर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया की एसपी गरिमा मल्लिक के अनुरोध पर पटना लौट रहे हैं. मांझी को सरकार की ओर से जेड स्तर की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. मांझी ने बिहार में लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा किया है. हाल में मांझी पर डुमरिया जाने के क्रम में हमला किया गया था. मांझी के साथ चल रही एक स्कार्ट की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया था.

मांझी ने हत्या के पीछे बतायी थी राजनीतिक साजिश
मांझी की माने तो अभी तक उनसे उस हमले को लेकर किसी भी पुलिस अधिकारी ने पूछताछ नहीं की है. इस संबंध में एफआईआर नहीं किया गया है. मांझी ने हाल में अपनी हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश बताते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप भी लगाये थे. मांझी पर हमला तब हुआ था जब वो डुमरिया सुदेश पासवान के परिजनों से मिलने जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version