सासाराम में पत्थर खदान से दो किशोर का शव बरामद
सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के रोहतास थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव के समीप स्थित एक पत्थर खदान से दो किशोरों के शव आज पुलिस ने बरामद किये. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कछुवर पत्थर खदान से बरामद किये गये ये शव बाजितपुर गांव निवासी अजीमउद्दीन अंसारी के पुत्र उस्मान अंसारी 14, […]
सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के रोहतास थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव के समीप स्थित एक पत्थर खदान से दो किशोरों के शव आज पुलिस ने बरामद किये. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कछुवर पत्थर खदान से बरामद किये गये ये शव बाजितपुर गांव निवासी अजीमउद्दीन अंसारी के पुत्र उस्मान अंसारी 14, तथा कुशडीहरा गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी के पुत्र दिलवहार अंसारी-13 के हैं.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में शवों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या कहीं और करके उनके शवों को उक्त खदान में लाकर फेंका गया है. पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस घटना के विराध में स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 सी को जाम कर दिया है. पुलिस द्वारा लोगों को समझाकर सडक जाम को समाप्त करवाने के प्रयास जारी है.