पटना : बिहार में इंटर के टॉपरों को लेकर विवाद और उनकी हकीकत सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ टॉपर्स की सच्चाई सामने आ गयी. आज जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की. उन्होंने कई लोगों को जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. सदस्यता अभियान की शुरूआत करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रिजल्ट और ऐसे टॉपरों पर आगे ध्यान रखा जायेगा. इतना ही नहीं उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि वे स्वयं इस मामले को देखेंगे.
टॉपर घोटाले में होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले भी एक बार ऐसी घटना सामने आयी थी. उन्होंने कहा कि मेरी पहल पर सख्त कार्रवाई हुई थी. इस घटना में भी आपराधिक केस बनेगा और इस मामले की पूरी जांच की जायेगी. गौरतलब हो कि बिहार इंटरमीडियट के 14 टॉपरों को बोर्ड ने बुलाकर दोबारा टेस्ट लिया. उसमें आर्ट्स टॉपर रूबी देवी नहीं आयी थी. बोर्ड ने उसमें साइंस टॉपर का रिजल्ट रद्द कर दिया है और विवादास्पद विशुन रॉय कॉलेज की मान्यता भी रद्द कर दी गयी है.
बंगला विवाद पर बोले सीएम
हाल में बीजेपी नेता सुशील मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो बंगले में रहने को लेकर सवाल उठाये गये थे. उसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास दो सरकारी आवास नहीं है. मुझे पूर्व सीएम की हैसियत से मिला था एक आवास. उन्होंने कहा कि उसी आवास के चलते वे पटना के वोटर बने हैं. एक आवास वर्तमान मुख्यमंत्री का है. उन्होंने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि सुशील मोदी के पास खुद का अपना घर है, फिर भी सुशील मोदी पोलो रोड आवास में रहते हैं. उन्होंने शराबबंदी पर कहा कि इससे महिलाओं का उत्साह बढ़ा है और देश में हर जगह शराबबंदी की मांग उठ रही है.
जदयू सदस्यता अभियान
इससे पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ज्यादा सदस्य बनाना चाहते थे लेकिन हमने इसकी इजाजत नहीं दी. उन्होंने कहा कि जदयू ने सदस्यता अभियान की प्रक्रिया बदल दी है. एक सक्रिए सदस्य केवल 25 सदस्य ही बनायेगा.