बिहार में लगेगा नीरा प्लांट: गिरिराज सिंह
फुलवारीशरीफ. सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में नीरा, ताड़ व ताड़ से बने गुड़ उद्योग के विकास के लिए पूरी तरह गंभीर है. राज्य में जल्द ही एक नीरा निकालने का प्लांट लगाया जायेगा. इसके आलावा इससे गुड़ […]
फुलवारीशरीफ. सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में नीरा, ताड़ व ताड़ से बने गुड़ उद्योग के विकास के लिए पूरी तरह गंभीर है. राज्य में जल्द ही एक नीरा निकालने का प्लांट लगाया जायेगा. इसके आलावा इससे गुड़ व अन्य उत्पाद बनाने का प्लांट भी लगाया जायेगा. उन्होंने रविवार को फुलवारीशरीफ के बामेती परिसर में आयोजित नीरा व ताड़ गुड व ताड़ उत्पाद पर दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीरा व ताड़ से बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार इसे एक उद्योग के रूप में विकसित करने जा रही है.
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास योजना के माध्यम से लाखों को रोजगार का वस्र प्रदान कर रही है.
इस सेमिनार की अध्यक्षता भारत सरकार के खादी व ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने राज्य खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से घरेलू उत्पाद व ताड़ से जुड़े उद्योग के विकास के कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रामीण इलाके में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर देश के विभिन्न विश्व विद्यालयों के वैज्ञानिक और इस विषय से जुड़े विशेषज्ञ ने सेमिनार में इस उद्याेग के उन्नति के लिए अपने अपने विचार रखें.