जेपी के आदर्शों पर चलने का संकल्प
पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस के लोकनायक जयप्रकाश नारायण याद किये गये. गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर स्थित गोलंबर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार विधानसभा के […]
पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस के लोकनायक जयप्रकाश नारायण याद किये गये. गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर स्थित गोलंबर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधायक श्याम रजक, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. एनके मधु, नागेंद्र यादव, मुकेश कुमार सिंह, किशोरी लाल यादव, कंचन माला चौधरी सहित कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने जेपी को नमन किया और उनके बताये आदर्शों को याद किया.
राजद प्रदेश कार्यालय में मना संपूर्ण क्रांति दिवस : राजद प्रदेश कार्यालय में मनी संपूर्ण क्रांति दिवस संवाददाता, पटनाराजद राज्य कार्यालय में संपूर्ण क्रांति दिवस का आयोजन किया गया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर राजनद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
राजद प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि वर्तमान समय में लोकनायक जयप्रकाश की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामश्रेष्ठ दीवाना, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय वाल्मीकि दस्तकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदन शर्मा, अभिलेख प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार सिन्हा आिद थे.