अंदर काउंटिंग, बाहर हंगामा
मतगणना. फुलवारीशरीफ में समर्थक भिड़े, मची भगदड़, सड़क जाम परसा पंचायत के दो प्रत्यािशयों के समर्थकों ने आपस में जमकर मारपीट की. इस दौरान एक दूसरे पर बांस-बल्ले से प्रहार किया. मारपीट के दौरान पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित हुआ. फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में मतगणना स्थल के बाहर परसा पंचायत के दो […]
मतगणना. फुलवारीशरीफ में समर्थक भिड़े, मची भगदड़, सड़क जाम
परसा पंचायत के दो प्रत्यािशयों के समर्थकों ने आपस में जमकर मारपीट की. इस दौरान एक दूसरे पर बांस-बल्ले से प्रहार किया. मारपीट के दौरान पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित हुआ.
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में मतगणना स्थल के बाहर परसा पंचायत के दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान समर्थकों ने एक-दूसरे से जम कर मारपीट की.
प्रत्याशी समर्थकों ने एक दुसरे पर बांस बल्ले और ईंट पत्थरों से जम कर प्रहार किया. मारपीट से पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ और भगदड़ में गिर कर कई लोग जख्मी हो गये.
फुलवारीशरीफ .संपतचक व दानापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतगणना रविवार को दो पंचायतों के परिणाम के साथ ही समाप्त हो गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुंज बिहारी के अनुसार लंका कछुआरा से रानी देवी मुखिया, बबीता देवी, सरपंच मनोज सिंह समित के लिए निर्वाचित घोषित किये गये.
सोना गोपालपुर पंचायत से डोमन पासवान मुखिया, सरपंच, मनोज कुमार, पंचायत समिति के लिए सीमा देवी व रंजित कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. फुलवारीशरीफ के चिबिल्ली पंचायत से मुखिया के लिए संगीता देवी, सरपंच के लिए रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य के लिए मुन्नी देवी विजयी घोषित किये गये. कुर्थौल पंचायत से गीता देवी मुखिया बनीं. वहीं, सरपंच के लिए शिला देवी और पंचायत समिति के लिए रेखा देवी चुनी गयीं.