ममता को बाइक व अविनाश को मिला वाटर प्यूरिफायर

पटना : प्रभात खबर के इस होली भर लो झोली ऑफर के तहत रविवार को राजधानी में दो जगहों पर शिविर लगाया गया. कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप उत्सव हॉल और कदमकुआं के आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप लगे इन शिविरों में पाठकों पर गिफ्ट की खूब बरसात हुई. सैकड़ों की संख्या में गिफ्ट कूपन लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 7:06 AM
पटना : प्रभात खबर के इस होली भर लो झोली ऑफर के तहत रविवार को राजधानी में दो जगहों पर शिविर लगाया गया. कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप उत्सव हॉल और कदमकुआं के आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप लगे इन शिविरों में पाठकों पर गिफ्ट की खूब बरसात हुई.
सैकड़ों की संख्या में गिफ्ट कूपन लेकर पहुंचे पाठकों ने कार्ड स्क्रैच कर पुरस्कार जीते. इसमें कुम्हरार की रहनेवाली ममता देवी को मोटरसाइकिल मिली. साथ ही राजेंद्र नगर के अविनाश कुमार को वाटर प्यूरिफायर व महात्मा गांधी नगर के रविशंकर कुमार को मिक्सचर ग्राइंडर दिया गया.
पुरस्कार मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. गौरतलब है कि कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप लगे कैंप में 900 पाठक गिफ्ट कूपन लेकर आये थे. वहीं, कदमकुआं में लगे कैंप में करीब 700 से अधिक पाठक पहुंचे. इसमें पाठकों को नन स्टीक पैन, नन स्टीक पॉट, प्लास्टिक चेयर, बाउल सेट फाइबर, साइकिल व एक लीटर के जार सहित दर्जनों पुरस्कार मिले. पुरस्कार की घोषणा के समय पाठकों की काफी भीड़ थी.

Next Article

Exit mobile version