दुश्मनी साधने के लिए मांगी डॉक्टर से रंगदारी

पटना : आइजीआइसी के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोइन खान से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लिया है, जिससे रंगदारी मांगी गयी है. नंबर बिल्कुल नया है, उसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार हुआ है, वह भी डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 7:09 AM
पटना : आइजीआइसी के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोइन खान से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लिया है, जिससे रंगदारी मांगी गयी है.
नंबर बिल्कुल नया है, उसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार हुआ है, वह भी डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने के लिए. पुलिस के प्राथमिक अनुसंधान में यह बात आयी है कि सिमकार्ड फेक आइडी पर लिया गया है और दूसरे को फंसाने के लिए साजिश रची गयी है. फिलहाल पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द फोन करनेवाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि शनिवार की शाम डॉक्टर मोइन खान से 6.45 बजे फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. फोन से बोला गया कि आदमी भेज रहा हूं, पैसा दे दो, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. इस धमकी के बाद भिखना पहाड़ी इलाके में सुलेमान अपार्टमेंट में भाड़े पर रहनेवाले डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में आ गया.
डॉक्टर ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया. इस मामले में जांच कर रही पीरबहोर थाने की पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से फोन आया है, उसका कॉल डिटेल निकाला गया है. नंबर का इस्तेमाल एक ही बार किया गया है. पुलिस के मुताबिक जिसके नाम से सिम कार्ड है, उससे दुश्मनी साधने के लिए किसी ने डॉक्टर से रंगदारी मांगी है. फिलहाल जांच जारी है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगा.
क्या है मामला
मालूम हो कि आइजीआइसी में ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोईन खान से अपराधियों ने शनिवार की शाम छह बज कर 45 मिनट पर एक मोबाइल नंबर से उनके बीएसएनएल मोबाइल नंबर पर फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह आदमी को भेज रहा है और उसके जाने पर उसे 20 लाख रुपये दे दें, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे.
अचानक आये इस धमकी भरे कॉल से डॉक्टर परेशान हो गये और आनन-फानन में उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पीरबहोर थाने में की. घटना के समय डॉक्टर मोईन प्रतिदिन की तरह अपने क्लिनिक से अपने घर पहुंचे और फ्रेश हो रहे थे, इसी बीच उनके मोबाइल की घंटी बजी. उधर मोईन ने बताया कि इसके पूर्व कभी भी धमकी भरे कॉल उन्हें नहीं आये थे और न ही उनकी किसी से दुश्मनी है. वहीं पुलिस ने बताया कि नये सिम कार्ड से फोन किया गया है, जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version