12 घंटे में दो महिलाओं के गले से उड़ायी चेन

पटना/दानापुर : रूपसपुर का इलाका लूट-छिनतई करनेवालों के लिए सेफ जोन बन रहा है. उचक्कों ने 12 घंटे के अंदर दो महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा कर पुलिस चौकसी की पोल खोल दी है. दोनों घटनाएं शनिवार को हुईं, जबकि पुलिस चौबीस घंटे बाद भी किसी भी आरोपित को पकड़ नहीं पायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 7:10 AM
पटना/दानापुर : रूपसपुर का इलाका लूट-छिनतई करनेवालों के लिए सेफ जोन बन रहा है. उचक्कों ने 12 घंटे के अंदर दो महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा कर पुलिस चौकसी की पोल खोल दी है.
दोनों घटनाएं शनिवार को हुईं, जबकि पुलिस चौबीस घंटे बाद भी किसी भी आरोपित को पकड़ नहीं पायी है. थानेदार का कहना है कि छानबीन की जा रही है. रूपसपुर थाना क्षेत्र के सौभाग्य शर्मा पथ निवासी जूही कुमारी ने प्राथमिकी में बताया है कि शनिवार को वह अपने घर से निकल कर मोड़ पर जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली.
जब तक हमने शोर मचाया, तब तक दोनों बाइक सवार लुटेरे निकल गये. उधर रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर में भाड़े के मकान में रहनेवाले डॉ मनोज कुमार की पत्नी कुमारी सिम्मी दो अन्य महिलाओं के साथ शनिवार की सुबह दानापुर पूजा करने जा रही थी. इस दौरान पीछे से आये बाइक सवार ने सिम्मी के गले से सोने की चेन खींच ली. बाइक काले रंग की थी. एक ही दिन हुई दो घटनाओं से महिलाएं दहशत में हैं.

Next Article

Exit mobile version