एमएलसी की भतीजी ने किया छेड़खानी का केस
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला पटना : कांग्रेस के एमएलसी रामचंद्र भारती की भतीजी ज्ञानेश्वरी सत्यम उर्फ बेला ने अज्ञात ठेकेदार व पत्रकारों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में विवेकानंद मूर्ति के पास उसके भाई और ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी है. उसके […]
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
पटना : कांग्रेस के एमएलसी रामचंद्र भारती की भतीजी ज्ञानेश्वरी सत्यम उर्फ बेला ने अज्ञात ठेकेदार व पत्रकारों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में विवेकानंद मूर्ति के पास उसके भाई और ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी है. उसके साथ भी छेड़खानी की गयी है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट, धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दरअसल साहित्यकार अरुण सिंह अपने कुछ पत्रकार व ठेकेदार मित्रों के साथ शनिवार की रात 7.40 बजे विवेकानंद मूर्ति के पास मौजूद थे. इस दौरान कार (नंबर बीआर-01 बीएफ 4752) में मौजूद सत्यव्रत, गाड़ी चालक साधु सिंह और ज्ञानेश्वरी सत्यम उर्फ बेला वहां पहुंचे.
अरुण सिंह का आरोप है कि कार से उन्हें धक्का लगा. इस पर ड्राइवर साधु सिंह से गाड़ी ठीक से चलाने की बात कही गयी, तो वह उलझ गया. इसके बाद सत्यव्रत व ज्ञानेश्वरी भी कार से उतर गये और एमएलसी रामचंद्र भारती के भतीजा होने की बात कह कर धमकी देने लगे. इसके बाद लोग मारपीट पर उतारू हो गये.
उधर ज्ञानेश्वरी का कहना है कि उक्त लोग अपने को ठेकेदार व पत्रकार बता रहे थे. उन लोगों ने छेड़खानी की और मारपीट की. शनिवार की देर रात एमएलसी कोतवाली पहुंचे थे. दूसरा पक्ष भी कोतवाली थाने में था. थाने में जमकर बहस हुई. देर रात कोतवाली पुलिस ने ज्ञानेश्वरी के आवेदन पर अज्ञात ठेकेदारों व पत्रकारों के खिलाफ 354, 323, 504, 506 के तहत छेड़खानी का मामला दर्ज किया. वहीं दूसरे पक्ष से अरुण सिंह ने 337, 341, 323, 504, 506, 427 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.