Advertisement
ड्राइवर के झपकी लेते ही ट्रक में घुस गयी कार
बख्तियारपुर में हादसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के उड़ गये परखचे, परिजनों में मचा कोहराम पटना/बख्तियारपुर : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर आशीष कुमार अपने साढ़ू अजीत कुमार के साथ रविवार को अपने निजी वाहन से ससुराल गये थे. साढ़ू अजीत पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में डीजीएम (विधि) के निजी […]
बख्तियारपुर में हादसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के उड़ गये परखचे, परिजनों में मचा कोहराम
पटना/बख्तियारपुर : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर आशीष कुमार अपने साढ़ू अजीत कुमार के साथ रविवार को अपने निजी वाहन से ससुराल गये थे. साढ़ू अजीत पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में डीजीएम (विधि) के निजी सचिवथे. दोनों अॉल्टो कार से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान रामनगर मुसहरी गांव के समीप एक होटल के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक से कार जा टकरायी. नतीजन जहां गाड़ी चला रहे चालक सत्यदेव झा की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि आशीष कुमार व अजीत कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये. जोरदार टक्कर की वजह से अॉल्टो कार बिल्कुल चपटी हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार वहां पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से दोनों को पीएचसी लाये, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.
डर से ट्रक लेकर भाग गया उसका चालक : जिस तरह से हादसा हुआ है, उससे माना जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गयी, जिससे कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. कार तेज रफ्तार में थी, इसलिए उसके आगे का हिस्सा ट्रक के अंदर चला गया. ट्रक का चालक हाइवे के किनारे गाड़ी लगा कर ढाबे पर खाना खा रहा था. इसके बाद ट्रक चालक पुलिस के आने से पहले ही ट्रक लेकर भाग गया. पुलिस के पचड़े में फंसने के भय से उसके भाग जाने की चर्चा है.
तब कहां पता था कि यह जीवन की अंतिम पार्टी है : पटना स्थित द्रौपदी अपार्टमेंट में रहनेवाले रिटायर्ड इंजीनियर योगेंद्र सिंह की सालगिरह की पार्टी अदालतगंज स्थित अभियंता भवन में थी. आशीष कुमार भी पूरे परिवार के साथ उसमें शामिल हुए थे और देर रात घर लौटे थे, लेकिन तब आशीष कुमार को कहां पता था कि यह पार्टी उनके जीवन की अंतिम पार्टी है.
दोनों दामादों के शव देख बेहोश हो गयीं सास
मृतकों के पास से मिले मोबाइल पर संपर्क कर पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों की दी. सूचना मिलते ही आशीष कुमार की सास व अन्य परिजन वहां पहुंचे. सास अपने दोनों दामादों को मृत देख बेहोश हो गयीं. वहीं, उनके साथ अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. आनन-फानन में पटना स्थित घर के लोगों को भी घटना की सूचना दी गयी.
आशीष कुमार ने तीन दिन पहले ही हुंडई की नयी कार खरीदी थी, लेकिन वे लोग उस गाड़ी से बिहारशरीफ नहीं गये थे, बल्कि पुरानी ऑल्टो कार से गये थे और उनके साथ ड्राइवर भी था. आशीष कुमार की सोहसराय मोड़ पर चार डिसमिल जमीन है और उस पर मार्केट बन रहा है. रविवार को छुट्टी होने के कारण वे अपने साढू को लेकर सुबह ही वहां के लिए रवाना हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement