सुशील मोदी ने पत्र लिख उठाया सवाल, एक साथ दो-दो बंगले में कैसे रहेंगे नीतीश कुमार
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व दो–दो बंगले आवंटित कराने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर जानना चाहा है कि क्या अब वे एक साथ दो–दो बंगले में रहेंगे. 1, अणे मार्ग स्थित बंगला जो मुख्यमंत्री आवास के लिए पहले से कर्णांकित है वहीं पूर्व […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व दो–दो बंगले आवंटित कराने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर जानना चाहा है कि क्या अब वे एक साथ दो–दो बंगले में रहेंगे. 1, अणे मार्ग स्थित बंगला जो मुख्यमंत्री आवास के लिए पहले से कर्णांकित है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित 7,सर्कुलर रोड स्थित बंगले का भी आवंटन आश्चर्य करनेवाला है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मोदी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आपको 7 सर्कुलर रोड बंगला आवंचित किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद आपने उसे खाली नहीं किया.
कार्यालय के तौर पर आपके पास पहले से ही जगह उपलब्ध है. आपके पास सत्ता है इसलिए चाहे तो आप दर्जनों आवास आवंटित करा सकते हैं, लेकिन एक से अधिक आवास रखना अनुचित है. कोई विधायक या विधान पार्षद चुनाव हारते हैं तो उन्हें पेंशन मिलती है लेकिन पुन: जीतने के बाद उन्हें वेतन मिलता है न कि पेंशन. आप तो वंशवाद के विरोधी है फिर एक पुत्र के साथ रहने के लिए दो-दो बंगले की क्या जरूरत. पत्र में मोदी ने कहा है कि यह पद का दुरुपयोग है.
आपको यह डर सता रहा है कि पता नहीं पांच साल तक सत्ता रहेगीकि नहीं, नयी सरकार कैसा मकान देगी. इसलिए अभी से ही मकान आवंटित करा लिया गया.