पावर ग्रिड के चीफ मैनेजर सहित तीन मरे

पटना/बख्तियारपुर : बख्तियारपुर फोरलेन पर रविवार को अपराह्न 3.30 बजे रामनगर मुसहरी के पास तेज रफ्तार से जा रही कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार धक्का मारा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया. इसमें कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे में चालक समेत तीन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 7:31 AM
पटना/बख्तियारपुर : बख्तियारपुर फोरलेन पर रविवार को अपराह्न 3.30 बजे रामनगर मुसहरी के पास तेज रफ्तार से जा रही कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार धक्का मारा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया.
इसमें कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे में चालक समेत तीन की मौत हो गयी. मृतकों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर आशीष कुमार (44) तथा पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में डीजीएम (विधि) के निजी सचिव अजीत कुमार (45) शामिल हैं. दोनों आपस में साढ़ू हैं और वे बिहारशरीफ स्थित ससुराल से लौट रहे थे. इनके अलावा कार के चालक सत्यदेव झा (40) की भी मौत हो गयी. चालक दरभंगा का रहनेवाला था.
बताया जाता है कि अवकाश का दिन रहने के कारण रविवार को आशीष व अजीत बिहारशरीफ के राजीव नगर स्थित ससुराल गये थे. दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर वहां गये थे.

Next Article

Exit mobile version