बिहार में हो रहा है अच्छा काम, लेकिन कुछ लोगों को नजर नहीं आता : CM नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भाजपा का नाम लिये बगैर सोमवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि कोई घटना घट जाये तो वे उसकी चर्चा बार-बार करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:45 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भाजपा का नाम लिये बगैर सोमवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि कोई घटना घट जाये तो वे उसकी चर्चा बार-बार करते हैं. इससे बिहार की छवि बिगड़ती है. वे यह नहीं देखते हैं कि बिहार की स्थिति बड़ी मुश्किल से सुधरी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की जीवनी ” सुपर 30 आनंद की संघर्ष गाथा ” पुस्तक का लोकार्पण समारोह में भाग ले रहे थे. रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे ही कुछ लोगों को शराब बंदी से भीदिक्कत है. शराबबंदी से अधिकांश लोग तो खुश हैं, लेकिन जो खुश नहीं वे पटखनी देने की कोशिश करते रहते हैं. हमलोग तो साधारण लोग हैं, मन में ख्वाइश भी नहीं रखते हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा का प्रबंध सबके लिए होना चाहिए. जब हम सरकार में आये थे तो 12.50 प्रतिशत बच्चे स्कूली शिक्षा से बाहर थे. सरकार ने काम किया. वर्तमान में 0.86 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल से बाहर रह गये हैं. बच्चे स्कूल में आ गये हैं और अब क्वालिटी एजुकेशन की बारी है. आनंद कुमार के प्रयोग से सीखना होगा. इसमें यह कारगर होगा. शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version