मतगणना स्थल से पकड़ा गया शराबी समर्थक
फुलवारीशरीफ : सोमवार को फुलवारीशरीफ के मतगणना स्थल से एक शराबी समर्थक को पकड़ा गया जो अंदर में नशे की हालत में उत्पात मचा रहा था. जानकारी मिलते ही वहां तैनात पुलिस बल ने पियक्कड़ समर्थक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. पुलिस ने पकड़े गये पियक्कड़ का नाम मनीष बताया है. उससे पूछताछ […]
फुलवारीशरीफ : सोमवार को फुलवारीशरीफ के मतगणना स्थल से एक शराबी समर्थक को पकड़ा गया जो अंदर में नशे की हालत में उत्पात मचा रहा था. जानकारी मिलते ही वहां तैनात पुलिस बल ने पियक्कड़ समर्थक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. पुलिस ने पकड़े गये पियक्कड़ का नाम मनीष बताया है.
उससे पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वह नशे में किस परिस्थिति में मतगणना स्थल में प्रवेश किया था. थानेदार अकिल अहमद ने बताया की एक युवक हंगामा कर रहा था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
चुनावी रंजिश में मारपीट, दो घायल :खुसरूपुर. जगमाल बिगहा गांव के पास चुनावी रंजिश को लेकर मालपुर निवासी श्लोक सिंह व उसके पुत्र धनंजय कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया.
जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां से चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में दो लोगों पिंटू सिंह व बालेंदू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.