500 बस-ट्रक मालिकों पर दर्ज होगा सर्टिफिकेट केस
सिर्फ 53 लोगों ने जमा कराया है टैक्स पटना : डीटीओ पटना ने 553 बस व ट्रक मालिकों को डिफॉल्टर (रोड टैक्स ) घोषित किया था. उनको 16 मार्च से नोटिस भेजा जाना शुरू हुआ, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी अभी तक मात्र 53 बकायेदारों ने कार्यालय में आकर टैक्स जमा किया है. ऐसे […]
सिर्फ 53 लोगों ने जमा कराया है टैक्स
पटना : डीटीओ पटना ने 553 बस व ट्रक मालिकों को डिफॉल्टर (रोड टैक्स ) घोषित किया था. उनको 16 मार्च से नोटिस भेजा जाना शुरू हुआ, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी अभी तक मात्र 53 बकायेदारों ने कार्यालय में आकर टैक्स जमा किया है. ऐसे में अब बाकी 500 डिफॉल्टरों पर नियमानुसार सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जायेगा. इसके बाद उनकी कुर्की तक होगी. इसको लेकर दोबारा से ब्योरा तैयार कर विभाग को भेजा जा रहा है. बुधवार तक ब्योरा भेज दिया जायेगा.
यह है हाल : अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी डिफॉल्टर पर 80 लाख रुपये से अधिक का बकाया है. ये पिछले आठ सालों से रोड टैक्स नहीं जमा करा रहे हैं. नोटिस मिलने के 15 दिनों के भीतर बाकाया रकम नहींभरने पर इनके ऊपर बिहार लोकमांग वसूली अधिनियम के तहत सर्टिफिकेट केस होगा और उसके बाद गाड़ी मालिकों के खिलाफ कुर्की से लेकर गिरफ्तारी वारंट तक निकला जायेगा.